/ , , , / मसहुर गायिकाके रुपमे उभर रही है क्षमा

मसहुर गायिकाके रुपमे उभर रही है क्षमा

दिनेश्वर गुप्ता लहान   पुष भोजपुरीके नवोदित गायिका के गीत भारत और नेपालके ज्यादातर जगहमे गुन्ज रही हैं । ‘सफारी लेला ये भोला जी’ के मिठास सुमधुर गीत देनेवाली क्षमा पाण्डेय अभि युवायौं के धड्कनके तार हिला दे रही हैंं । करिबन
४ बर्ष से एैसी ही बहुत सारे गीतो से युवायौंके दिलमे राज करने वाली पाण्डेय करोडौं के बीच अपना प्रतिभा देखा रही हैं । पाण्डेय ने अभितक अपना श्रोताके लिए दो दर्जनसे ज्यादा एल्बम बजारमे ला चुकी हैं । ओ मिठास गीत देने वाली युवायौं के रानी क्षमा पाण्डेय कहती हैं — ऐं सब मेरे ममी, पापा और होने वाले पतिके वरदान हैं’ ‘उनही लोगो के प्रेरणा से हम आज करोडौं श्रोताके बीच अपनी क्षमता देखाती हुं’ क्षमा भोजपुरीके मसहुर गायिकाके रुपमें चर्चित हो रही हैं। अश्लिल गीत से दुर रहने वाली क्षमा मिठास और सफासुग्घर गीतोके मलिका हैं। सफासुग्घर गीत गाने के वजह से ही उनकी बढनी सिद्धार्थनगर मे विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, लाल मुन्नी सिंह, प्रदेश सचिव निशार बागी ने पुरस्कृत भी किया हैं। पाण्डेय आगे कहती हैं आने वाले दिन मे भोजपुरी को स्वच्छ और एक अछी छवी में दिखना चाहती हुं , जिस से हमारा परिवार साथी सुन र्और दिख सके ’ ज्यादातर पाण्डेयकी गीतके गुन्जन युपी, बिहार, दिल्ली, पुने, मुम्बई, नेपालके मधेश मे पाटी महोत्सव मे ही नही लोग घर मे सौख से सुन्ते हैं। भारत के मौहुआ टिभी, बीग मैजिक और अन्जान टिभी में उनकी गीतो के बौछार हैं। उनकी चाहने बालो के कमि नही हैं इसलीए पाण्डेय को कभी फुर्सद नही रहता हैं। बडे बडे शहरो में गाव और गलिओ मे क्षमा पाण्डेय के गीत गुन्ज रही हैं। उतना ही नही स्टेज शो के प्रोग्राम महिना में १० से १५ जगह भी कर लेती हैं। कितना प्रोग्राम समय के वजह से पहुचने मे कठनाईऔं के सामना कर रही हैं ।

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment